रुपया 21 पैसे मजबूत

Friday, Jul 01, 2016 - 06:09 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पडऩे तथा घरेलू शेयर बाजारों की तेजी से आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 67.32 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा 3 दिन में 63 पैसे चढ़ चुकी है। गुरुवार को यह 15 पैसे की बढ़त के साथ 67.53 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। 

 

डॉलर के कमजोर रहने से रुपए ने 5 पैसे की बढ़त में 67.48 रुपए प्रति डॉलर पर शुरूआत की। कुछ ही देर में 67.49 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद शेयर बाजार की तेजी से बल पाकर यह लगातार बढ़त बनाता चला गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 67.31 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद रुपया गत दिवस की तुलना में 21 पैसे चढ़कर 23 जून के बाद के उच्चतम स्तर 67.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

 

कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से रुपया मजबूत हुआ है। साथ ही शेयर बाजार के लगातार तीसरे दिन मजबूत बढ़त में रहने से भी इसे बल मिला। 

Advertising