रुपया 2 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2016 - 06:09 PM (IST)

मुंबईः बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से आज रुपया पिछले कारोबारी दिवस की 71 पैसे की भारी गिरावट से उबरता हुआ 2 पैसे मजबूत होकर 67.94 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। गुरुवार को हुए जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपियन से बाहर होने के पक्ष में मतदान करने से शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 67.96 रुपए प्रति डॉलर तक उतर गई थी।  

 

रुपया 4 पैसे गिरकर 68 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर बाद ही 68.02 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद बाजार में डॉलर की बिकवाली शुरू होने से यह 67.81 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। 

 

हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की तेजी से रुपया एक बार फिर दबाव में आ गया। उतार-चढ़ाव से होता हुआ यह गत कारोबारी दिवस की तुलना में दो पैसे चढ़कर 67.94 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि रुपए पर मजबूत डॉलर का दबाव बना हुआ है लेकिन इस बीच निर्यातकों तथा बैंकों की डॉलर बिकवाली से इसमें मामूली तेजी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News