रुपए में डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2016 - 11:32 AM (IST)

मुंबई: रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज के शुरूआती कारोबार के दौरान 30 पैसे की उछाल के साथ डॉलर के मुकाबले 66.25 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से रुपए को मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि इसके अलावा निर्यातकों तथा बैंकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की बिकवाली और घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती मजबूती से रुपए को मदद मिली।  

रुपया सोमवार को 9 पैसे की मजबूती के साथ 66.55 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार कल ‘महावीर जयंती’ के मौके पर बंद था। इस बीच बीएसई सैंसेक्स 137.47 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 25,953.83 पर चल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News