रुपया शुरूआती कारोबार में 12 पैसे चढ़ा

Wednesday, Apr 13, 2016 - 11:35 AM (IST)

मुंबई: रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज के कारोबार के दौरान 12 पैसे की मजबूती के साथ 66.31 पर पहुंच गया। सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच बैंको और निर्यातकों की आेर से डॉलर की बिकवाली से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला।  औद्योगिक उत्पादन में फरवरी माह के दौरान 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई जबकि खुदरा मुद्रास्फीति मार्च के महीने में घटकर 4.83 प्रतिशत पर आ गई जो पिछले 6 महीने का न्यूनतम स्तर है।  

 

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर की बिकवाली के अलावा घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती तेजी और विदेशी कोषों की आेर से प्रवाह बरकरार रहने से रुपए का समर्थन मिला। रुपया कल एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 66.43 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरूआती कारोबार में 372.19 अंक या 1.48 प्रतिशत चढ़कर 25,517.78 पर पहुंच गया। 

Advertising