रुपए में शुरूआती कारोबार में मुकाबले 8 पैसे की तेजी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 10:56 AM (IST)
मुंबई: निर्यातकों की आेर से डॉलर की बिकवाली बरकरार रहने के बीच रुपया लगातार तीसरे दिन तेजी बरकरार रखते हुए आज 8 पैसे की मजबूती के साथ 66.49 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बैंकों और निर्यातकों की आेर से बिकवाली बरकरार रहने, विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से रुपए को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजार में नरमी के रुझान से रुपए की तेजी पर लगाम लगी।
रुपया कल 7 पैसे की तेजी के साथ 66.57 पर बंद हुआ। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 48.84 अंक या 0.19 प्रतिशत टूटकर 24,917.56 पर चल रहा था।
