रुपए में डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती

Monday, Dec 28, 2015 - 11:16 AM (IST)

मुंबई: रुपए ने लगातार आठवें सत्र में मजबूती बरकरार रखी और आज यह अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 11 पैसे की तेजी के साथ 66.10 पर पहुंच गया। एेसा निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमरीकी मुद्रा की बिकवाली बढ़ाने के मद्देनजर हुआ।  विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा अमरीकी डॉलर की बिकवाली बरकरार रखने और विदेशी बाजारों में कुछ मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू इक्विटी बाजार में शुरूआती मजबूती से रुपए को समर्थन मिला।  

रुपया बुधवार को 12 पैसे चढ़कर 66.21 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार गुरुवार को ईद-ए-मिलाद और शुक्रवार को क्रिसमस की वजह से बंद था। पिछले 7 दिन में रुपए में 88 पैसे की तेजी दर्ज हुई थी। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरूआती कारोबार में 100 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़कर 25,938.71 पर पहुंच गया। 

Advertising