रुपए में 40 पैसे से ज्यादा की गिरावट, 68 के पार पहुंचा रेट

Friday, Jun 15, 2018 - 02:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉलर के मुकाबले रुपया आज 25 पैसे टूटकर 67.87 के स्तर पर खुला है।कारोबार के दौरान रुपया आज 68.02 के स्तर पर पहुंचा और इसमें करीब 40 पैसे की भारी गिरावट देखी गई। वहीं गुरुवार को रुपया 3 पैसे मजबूत होकर प्रति डॉलर 67.62 के स्तर पर बंद हुआ।



क्यों आई रुपए में गिरावट
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने इस हफ्ते ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी करेंसी डॉलर में एकतरफा मजबूती देखी जा रही है। डॉलर की मजबूती की वजह से ही भारतीय करेंसी रुपए पर दबाव देखा जा रहा है।



पैट्रोल और डीजल के बढ़ेंगे दाम
रुपए की कमजोरी से ऑयल कंपनियों की कच्चा तेल आयात करने में लागत बढ़ेगी जिससे देश में पेट्रोल और डीजल के एक बार फिर से महंगा होने की आशंका बढ़ गई है। इसके अलावा विदेशों से आयात होने वाले अन्य सामान जैसे मोबाइल फोन, टेलिविजन और इलेक्ट्रोनिक्स के अन्य सामान को आयात करने की लागत भी बढ़ेगी, ऐसे में इस तरह की तमाम वस्तुओं के महंगा होने की आशंका है।

 
 

Supreet Kaur

Advertising