यस बैंक और कोरोना वायरस के कारण रुपया 74 डॉलर के पार

Friday, Mar 06, 2020 - 02:52 PM (IST)

मुंबईः निजी क्षेत्र के यस बैंक के डूबने और कोरोना वायरस के देश में तेजी से फैलने की खबरों के कारण शुक्रवार को बने दबाव से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लुढ़ककर 74 डॉलर को पार कर गया। गुरूवार को रुपया 73.33 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। शेयर बाजार में हुई भारी गिरावट के कारण रुपया 61 पैसे फिसलकर 73.94 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और देखते ही देखते यह 74 रुपए प्रति डॉलर के पार पहुंच गया। 

सत्र के दौरान यह 74.08 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा लेकिन बाद में स्थिति कुछ सुधरी और यह 73.52 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक मतबूत हुआ। अभी यह 73.55 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। 
 

jyoti choudhary

Advertising