रुपया 4 पैसे मजबूत

Friday, Nov 04, 2016 - 05:54 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया 4 पैसे चढ़कर एक पखवाड़े के उच्चतम स्तर 66.70 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गत दिवस यह 3 पैसे टूटकर 66.74 रुपए प्रति डॉलर रहा था। घरेलू शेयर बाजारों के हरे निशान में खुलने से भारतीय मुद्रा ने भी एक पैसे मजबूत होकर 66.73 रुपए प्रति डॉलर पर शुरूआत की। 

हालांकि, शेयर बाजार के कुछ देर बाद ही लाल निशान में चले जाने से रुपए पर भी दबाव पड़ा और यह 66.76 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। डॉलर की कमजोरी से रुपए को बल मिला और कारोबार की समाप्ति से पहले 66.69 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 4 पैसे चढ़कर 66.70 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 19 अक्तूबर के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव भी है।

कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख 6 मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से रुपया मजबूत हुआ है। हालांकि, शेयर बाजार में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट ने इसकी बढ़त को सीमित रखा।  

Advertising