डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, पहली बार एक डॉलर का भाव ₹77के पार

Monday, May 09, 2022 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपया आज सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह 9 बजे के आस-पास घरेलू मुद्रा 77.28 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। यह 76.93 के पिछले बंद से 0.48 प्रतिशत कम थी। रुपया 77.06 पर खुला और 77.31 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छू गया। पिछली बार 7 मार्च, 2022 को रुपया 76.98 के निचले स्तर पर आ गया था। मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच ग्लोबल इक्विटी में गिरावट का असर रुपया पर भी दिख रहा है।

महंगाई को लेकर ट्रेडर्स के बीच चिंता बनी हुई है। उनका सवाल है कि क्या फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में वृद्धि इंफ्लेशन रोकने के लिए पर्याप्त है। वहीं, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि करते हुए मंदी के संभावित जोखिम की चेतावनी दी थी। इस सब कारणों का ग्लोबल मार्केट की गिरावट में बड़ा रोल है।
 

jyoti choudhary

Advertising