रुपए ने तोड़ा 67 का लेवल, 15 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का

Monday, May 07, 2018 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को मजबूत शुरूआत के बाद रुपया कमजोर होकर 15 महीने के निचले स्तर पर 67.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया मजबूती के साथ 66.83 रुपए प्रति डॉलर पर खुला था। इसकी मुख्य तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी और इंपोर्टर्स द्वारा ज्यादा डॉलर की ज्यादा खरीद रही। डीलर्स ने कहा कि पोर्टफोलियो इन्वेस्टर भी तेजी से सरकारी बॉन्ड्स से पैसा निकल रहे हैं। इसके चलते रुपए में भारी कमजोरी देखने को मिली।

रुपए ने तोड़ा 67 का लेवल
कारोबार के शुरूआती 30 मिनट के दौरान ही रुपया प्रति डॉलर 67 के स्तर को पार कर गया और 67.13 पर बंद हुआ। यह 8 फरवरी, 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 66.86 के स्तर पर बंद हुआ था।

4 महीने के हाई पर डॉलर इंडेक्स
वहीं डॉलर इंडेक्स में भी खासी मजबूती देखने को मिली, जिसे अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी की संभावनाओं से खासा सपोर्ट मिल रहा है। अमेरिका में कमजोर जॉब्स और वेजेस डाटा से अमेरिकी इकोनॉमी में कमजोरी के संकेत मिले लेकिन डॉलर की मजबूती कायम रही। शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 92.57 की तुलना में 92.80 पर रहा था।

66.90 का स्तर टूटने से बढ़ी घबराहट
डीलर्स ने कहा कि ऑयल इंपोर्टर्स द्वारा भारी मात्रा में डॉलर की खरीद से अप्रैल का प्रति डॉलर 66.90 का सपोर्ट लेवल टूट गया। पिछले कुछ हफ्तों से तेल की कीमतों में लगातार दिख रही मजबूती के कारण ऑयल इंपोर्ट्स लगातार डॉलर की खरीद कर रहे हैं। डीलर्स ने कहा कि 66.90 प्रति डॉलर का सपोर्ट लेवल टूटने के बाद अधिकांश इंपोर्टर्स और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स में डॉलर की खरीददारी की होड़ मच गई। 
 

jyoti choudhary

Advertising