रुपया 29 महीने के न्यूनतम स्तर पर, शुरूआती कारोबार में 7 पैसे टूटा

Friday, Feb 12, 2016 - 10:25 AM (IST)

मुंबई: रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा कारोबार में 7 पैसे टूटकर 29 महीने से अधिक के न्यूनतम स्तर 68.37 के स्तर पर आ गया। एेसा आयातकों और बैंकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की मांग बरकरार रहने के मद्देनजर हुआ। 

 

कारोबारियों ने कहा कि डॉलर कुछ वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूत था लेकिन घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से नुकसान पर लगाम लगी। रुपया कल के कारोबार में 45 पैसे टूटकर 29 महीने के न्यूनतम स्तर 68.30 पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने 23,000 का स्तर प्राप्त कर लिया और शुरूआती कारोबार में 164.44 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 23,116.27 पर पहुंच गया।

Advertising