रुपया 15 महीनों के निचले स्तर पर, 67.17 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की कमजोरी के साथ 67.17 के स्तर पर खुला है जो पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर है।

अमेरिकी मुद्रा में आई तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर मांग आने से कल अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 26 पैसे फिसलकर 14 महीने से अधिक के निचले स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हांलाकि ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव से कच्चे तेल के 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने के साथ ही अमेरिकी मुद्रा में आई तेजी से भारतीय मुद्रा पर दबाव बना और यह सत्र के दौरान 67.18 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसल गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News