रुपए में सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 74.01 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Friday, Oct 05, 2018 - 02:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने के फैसले के बाद रुपए में कमजोरी और गहरा गई है। 1 डॉलर की कीमत 74 रुपए के पार निकल गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 के स्तर पर खुला है। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था।



बढ़ेगी महंगाई
देश में खाने-पीने की चीजों और दूसरे जरूरी सामानों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डीजल का इस्तेमाल होता है। ऐसे में, डीजल महंगा होते ही इन सारी जरूरी चीजों के दाम बढ़ेंगे। अगर पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हुए तो पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ साबुन, शैम्पू, पेंट इंडस्ट्री की लागत बढ़ेगी, जिससे ये प्रोडेक्ट भी महंगे हो सकते हैं। ऑटो इंडस्ट्री की लागत बढ़ेगी, साथ ही डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से माल ढुलाई का खर्च भी बढ़ जाता है। रुपए में गिरावट बनी रही तो कार कंपनियां आगे कीमतें बढ़ाने पर विचार कर सकती हैं।

Supreet Kaur

Advertising