रुपया 9 पैसे टूटा

Tuesday, Nov 22, 2016 - 06:37 PM (IST)

मुंबईः बैंकों तथा तेल आयातकों की डॉलर लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 9 पैसे टूटकर 68.25 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। यह इस साल 29 फरवरी के बाद का इसका न्यूनतम बंद भाव है। लगातार 3 कारोबारी दिवस में भारतीय मुद्रा 42 पैसे लुढ़क चुकी है। गत दिवस यह 4 पैसे फिसलकर 68.16 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। शेयर बाजार की तेजी से बल पाकर शुरूआत में रुपया भी मजबूत रहा। यह 5  पैसे की बढ़त में 68.11 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर बाद ही 68.09 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद यह अपनी बढ़त कायम नहीं रुख सका। बैंकों की डॉलर लिवाली से कमजोर होता हुआ यह 68.26 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार में बिकवाली का भी दबाव रुपए पर रहा। उन्होंने कुल 19.61 करोड़ डॉलर (1338.64 करोड़ रुपए) के शेयरों तथा डेट की बिक्री की। कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस के मुकाबले 9 पैसे नीचे 68.25 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार की तेजी तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में आई गिरावट के कारण रुपया और गिरने से बच गया।
 

Advertising