परिचालन में आ चुका है रूपे क्रेडिट कार्ड: NPCI

Thursday, Jul 13, 2017 - 10:53 AM (IST)

बेंगलुरूः नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एन.पी.सी.आई.) के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी एपी होता ने कहा कि रूपे क्रेडिट कार्ड 15 जून से परिचालन में है। होता ने अपने मुंबई कार्यालय से कहा, सभी व्यवहारिक उद्देश्य से रूपे क्रेडिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है। यह 15 जून से काम कर रहा है। कम से कम दस बैंक ये क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं।

इन बैंकों ने जारी किया रूपे क्रेडिट कार्ड
रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले 10 बैंकों में आठ सार्वजनिक क्षेत्र के जबकि एक निजी क्षेत्र तथा एक सहकारी बैंक हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के आठ बैंकों में आंध्रा बैंक, केनरा बैंक, कारपोरेशन बैंक, सेंट्रल बैंक, आई.डी.बी.आई., पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक तथा विजया बैंक हैं। दो अन्य एच.डी.एफ.सी. बैंक (निजी क्षेत्र) तथा पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक हैं।

कार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी
होता ने कहा कि एन.पी.सी.आई. इस महीने या अगले महीने इसकी औपचारिक शुरूआत कर सकता है। एन.पी.सी.आई. देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली की नोडल एजेंसी है। उन्होंने कहा कि एन.पी.सी.आई. की इस संदर्भ में 25 बैंकों को जोड़ने की योजना है। एक सवाल के जवाब में होता ने कहा कि प्रत्येक बैंक ने 50 से 100 रूपे क्रेडिट कार्ड जारी किया है लेकिन इस बारे में अनुरोध आने के साथ इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। 
    

Advertising