उर्जित पटेल के बाद उड़ी डिप्टी गवर्नर के इस्तीफे की अफवाह

Monday, Dec 10, 2018 - 07:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के भी पद छोडऩे की खबर सामने आने लगी लेकिन केन्द्रीय बैंक के प्रवक्ता ने मात्र अफवाह करार दिया। 


प्रवक्ता ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा कि आचार्य ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही उन्होंने ऐसी इच्छा व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि आचार्य ने ही केन्द्रीय बैंक में सरकारी हस्तक्षेप बढऩे की बात कही थी। इसके बाद केन्द्रीय बैंक और सरकार में तनाव बढऩे की खबर आने लगी थी। गत 19 नवंबर को रिजर्व बैंक के केन्द्रीय बोर्ड की बैठक में ही पटेल के इस्तीफा देने की चर्चा थी, लेकिन उस दिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था। 


बता दें कि स्वायत्ता को लेकर रिजर्व बैंक और केंद्रीय सरकार के बीच टकराव चल रही थी। RBI में सरकार के हस्तक्षेप से गर्वनर उर्जित पटेल नाराज थे। वहीं सरकार इस बात से नाराज थी कि बैंक ने 2014 से पहले दूसरे बैंकों को काफी कर्ज दिया। इसके अलावा इसके अलावा नीरव मोदी का पीएनबी फ्रॉड सामने आने के बाद सरकार ने रिजर्व बैंक की निगरानी की आलोचना भी की थी। 

vasudha

Advertising