अफवाह और हिंसा फैलाने वालों पर ट्विटर सख्त, 7 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद

Saturday, Jul 07, 2018 - 12:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अफवाह फैलाने और लोगों पर गलत कमेंट कर ट्रोल करने वाले करीब 7 करोड़ फर्जी अकाउंट को ट्विटर ने बंद कर दिया है। ट्विटर ने मई और जून में राजनीतिक दबाव बढ़ने के बाद एक विशेष अभियान के तहत ऐसे अकाउंट की पहचान की और उन्हें बंद कर दिया।

लगातर बंद किए जा रहे ट्विटर अकाउंट
दूसरे देशों से कंट्रोल किए जा रहे फर्जी खातों पर निगरानी नहीं रख पाने की वजह से अमेरिकी संसद कांग्रेस ने ट्विटर की निंदा की थी। उसने कहा था कि अफवाह फैलाने वाले इन अकाउंट की वजह से अमेरिका की राजनीति प्रभावित हो सकती है। ट्विटर के सूत्रों के मुताबिक, खाते बंद करने की दर अक्टूबर की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। पिछले कुछ महीनों के दौरान एक दिन में 10-10 लाख खाते बंद किए गए हैं। भारत में भी ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रोल के मामले सामने आते हैं। भारत में ट्विटर के 3.04 करोड़ यूजर हैं। 2019 तक इनकी संख्या 3.44 करोड़ पहुंचने का अनुमान है।

पिछले महीने ट्विटर ने बदली थी पॉलिसी
अपने प्लेटफॉर्म पर नफरत और हिंसा फैलाने वाली पोस्ट से निपटने के लिए ट्विटर ने पिछले महीने पॉलिसी में बदलाव किए थे। इसके लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया था।

Supreet Kaur

Advertising