बैंक ऑफ बड़ौदा को 3102 करोड़ रुपए का घाटा

Saturday, May 26, 2018 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे अनुमान से खराब रहे हैं। बैंक को 3102 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जबकि अनुमान सिर्फ 122 करोड़ रुपए के घाटे का था। वहीं बैंक का ग्रॉस और नेट एनपीए दोनों ही बढ़ गया है। इसके अलावा प्रोविजनिंग भी बढ़ाई गई है। 

ग्रॉस एनपीए 11.31 फीसदी से बढ़कर 12.26 फीसदी हो गई है तो वहीं नेट एनपीए भी 4.91 फीसदी से बढ़कर 5.49 फीसदी हो गई है। इसके अलावा बैंक का ब्याज आय भी अनुमान से कम आया है। ब्याज का अनुमान 4,443 करोड़ रुपए था जो करीब 4000 करोड़ रुपए पर अटक गया।

jyoti choudhary

Advertising