RBI की अपील, बार-बार कैश निकालकर घर पर न रखें

Sunday, Nov 13, 2016 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंकों में नोट बदलवाने और ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिए बहुत भारी बीड़ लगी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) ने लोगों को धैर्य रखने को कहा है। आर.बी.आई. ने अपनी वैबसाइट पर दी गई सलाह में कहा कि छोटी करंसी के नोट पर्याप्त मात्रा में है। यह आर.बी.आई. के दफ्तरों और बैंकों के ए.टी.एम. में उपलब्ध हैं, इनके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आर.बी.आई. ने लोगों से एक साथ बहुत रकम निकाल कर घर में न रखने की अपील की है।

बार-बार न जाएं बैंक
केंद्रीय बैंक ने अपनी अपील में लिखा, 'बैंकों के पास छोटे मूल्य वाले नोट पर्याप्त मात्रा में बैंकों उपलब्ध हैं।' आर.बी.आई. ने लोगों से यह भी अपील की है की वे चिंतित हो कर बार-बार बैंक में ना जाएं और नोटों की जमाखोरी न करें। वो नकद जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं।

गौरतलब है कि ए.टी.एम. में सिर्फ 100 रुपए के नोट ही निकल पा रहे हैं। इसके चलते ज्यादातर ए.टी.एम. में कैश की समस्या आ रही है। हालांकि आर.बी.आई. और वित्त मंत्रालय ने ए.टी.एम. मशीनों को जल्द से जल्द नए नोटों के मुताबिक तैयार करने का भरोसा दिलाया है।
 

Advertising