हवाई ईंधन के दाम में 4688 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि

Friday, Jun 01, 2018 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने आज विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में 7 फीसदी की वृद्धि की है। इस बढ़ोतरी के साथ विमान ईंधन 4 साल के उच्च स्तर पर पहुंत गया है। सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ के दाम 4,688 रुपए यानि 7.17 फीसदी बढ़कर 70,028 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए।



विमान ईंधन में यह दूसरी सीधी वृद्धि की गई है। इससे पहले 1 मई को एटीएफ की कीमत 3,890 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 6.3 प्रतिशत बढ़ाकर 61,450 रुपए प्रति किलोलीटर की गई थी। 2014 के बाद एटीएफ के दाम सबसे अधिक हो गए।

दोनों वृद्धि की वजह से एटीएफ के दाम 2014 के बाद से सबसे अधिक हो गए। सरकारी खुदरा तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय दरों और रुपया-डॉलर विनिमय दर के आधार पर हर महीने की एक तारीख़ को विमान ईंधन की दरों में संशोधन करती हैं।

jyoti choudhary

Advertising