नोटबंदी से बैंकों को हुआ 3800 करोड़ का घाटा

Friday, Sep 29, 2017 - 02:21 AM (IST)

मुम्बई: नोटबंदी के बाद सरकार ने पेमैंट सिस्टम में कैशलैस सिस्टम को बढ़ावा दिया। सरकार द्वारा कैशलैस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पी.ओ.एस. मशीनें खरीदी गईं जिनकी संख्या इस साल 28 लाख हो चुकी है लेकिन स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया ने एक रिपोर्ट पेश की है जिससे पता चला है कि भले ही डैबिट और क्रैडिट कार्ड ट्रांजैक्शंस बढ़े हों लेकिन कार्ड का कम इस्तेमाल और कमजोर टैलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कारणों से बैंकों को 3800 करोड़ का नुक्सान हुआ है। 

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सरकार ने पी.ओ.एस. इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं और बैंकों ने भी अधिक से अधिक पी.ओ.एस. मशीनों को इंस्टॉल किया है लेकिन लंबे समय की बात करें तो उद्देश्य तभी पूरा होगा जब पी.ओ.एस. से होने वाले ट्रांजैक्शंस ए.टी.एम. को पीछे छोड़ देंगे, जो अभी मुश्किल लगता है। 

Advertising