GST लगने से पहले Royal Enfield ने घटाए इन बाइक्स के दाम

Saturday, Jun 17, 2017 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्लीः 1 जुलाई से लागू हो रहे जी.एस.टी. से वाहनों की कीमतों में बदलाव होने वाले हैं। ऐसे में बाइक कंपनियों ने अपने वाहनों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। रॉयल एनफील्ड भारत की दूसरी कंपनी है जिसने ग्राहकों को जी.एस.टी. बैनिफिट ऑफर किया है। यह डिस्काउंट बाइक की आॉन-रोड कीमत पर दिया जाएगा और नई कीमतें 17 जून से प्रभावी होंगी। इससे पहले बजाज ऑटो ने अपने मॉडल्‍स की कीमत 4,500 रुपए तक की कम करने का ऐलान कि‍या था।

कंपनी ने क्‍या कहा  
रॉयल एनफी‍ल्‍ड के प्रेसि‍डेंट रुद्रतेज सिंह ने कहा, ‘हमारा मानना है कि‍ जी.एस.टी. से भारत में होने वाला बि‍जनेस बदल जाएगा। साथ ही इससे इकोनॉमी और हमारे ग्राहकों को लाभ पहुंचेगा। रॉयल एनफी‍ल्‍ड जी.एस.टी. का फायदा अपने ग्राहकों को दे रही है और 16 जून 2017 से होने वाली पर्चेज पर ऑन रोड प्राइज को बदल दि‍या जाएगा।’ जी.एस.टी. के तहत ज्‍यादातर टू-व्‍हीलर्स पर 28 फीसदी का टैक्‍स रेट लगेगा जोकि‍ मौजूदा करीब 30 फीसदी से कम है। हालांकि‍, 350 सी.सी. से ज्‍यादा इंजन वाली मोटरसाइकि‍ल पर 3 फीसदी का एडि‍शनल सेस लगेगा जि‍सकी वजह से यह टैक्‍स रेट 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। जानिए कंपनी ने किन बाइक्स की कीमतों में कटौती की।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350   
कीमत: 1.25 लाख रुपए   
इंजन: 346 CC
माइलेज: 37 Kmpl 
वजन: 180 Kg

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350   
कीमत: 1.49 लाख   
इंजन: 346 CC
माइलेज: 37 Kmpl 
वजन: 187 Kg

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350   
कीमत: 1.61 लाख   
इंजन: 346 CC
माइलेज: 24 Kmpl 
वजन: 193 Kg
 

Advertising