रोश ने कोरोना के घर पर परीक्षण के लिए ''एट-होम किट'' पेश की

Friday, Jan 28, 2022 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य सेवा कंपनी रोश डायग्नॉस्टिक्स इंडिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के घर पर परीक्षण के लिए ‘एट होम’ जांच किट पेश की है। 

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने एट-होम जांच किट पेश की है। यह किट कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों में सार्स सीओवी-2 संक्रमण का पता लगाने के लिए एक ओवर-द-काउंटर परीक्षण है। 

कंपनी के अनुसार इस किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से भी मंजूरी मिल गई है। एट होम किट कोरोना वायरस और ओमीक्रॉन संस्करण समेत सार्स-सीओवी-2 वायरस का सफलतापूर्वक पता लगा सकती है। 

jyoti choudhary

Advertising