हवाई टिकट कैंसिल करवाना अब पडे़गा भारी, देना होगा इतना कैंसलेशन चार्ज

Friday, Nov 03, 2017 - 03:15 PM (IST)

मुंबईः अगर आपने फैमिली के साथ कहीं जाने का प्लान बनाकर हवाई टिकट बुक करवाई थी और आखिर में प्लान कैंसिल हो गया है तो अपको टिकट कैंसिल करने की सूरत में कैंसलेशन चार्ज चुकाना पड़ सकता है।  बुधवार को स्पाइस जेट ने अपने कैंसलेशन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। स्पाइस जेट कैंसलेशन चार्ज बढ़ाने वाली पहली विमानन कंपनी बनी है।

स्पाइस जेट ने डॉमेस्टिक फ्लाइट कैंसल करने पर 3000 रुपए और इंटरनैशनल फ्लाइट कैंसल करने पर 3500 रुपए बढ़ाए हैं। गुरुवार तक यह चार्ज डॉमेस्टिक फ्लाइट के लिए 2,250 रुपए और इंटरनैशनल के लिए 2500 रुपए थे। यदि बेस फेयर 3000 रुपए से कम है तो पैसेंजर्स को टैक्स का हिस्सा भी रिफंड किया जाएगा। अब गो एयर का सबसे कम कैंसलेशन चार्ज है। गो एयर डॉमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए 2,225 रुपए चार्ज करता है। 

Advertising