महंगे हुए चावल, कीमतों में उछाल

Friday, May 12, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः इस साल रिकॉर्ड अनाज उत्पादन की उम्मीद के बावजूद चावल के दाम एक सप्ताह में आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर, पटना जैसे बड़े शहरों में बासमती हो या नॉन-बासमती सभी तरह के चावल के दाम खुदरा बाजार में 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक बढ़ गए हैं।

थोक बाजार में साधारण चावल 200-300 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया है, जबकि खुदरा बाजार में साधारण चावल 5 रुपए प्रति किलो महंगा हुआ है। वहीं खुदरा बाजार में बासमती चावल के दाम 15 रुपए प्रति किलो तक बढ़े हैं। देहरादून चावल का दाम 80 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 90 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। कतरनी चावल का दाम 60 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 75 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।

दरअसल मांग के मुकाबले आवक कम होने से चावल की कीमतों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। साथ ही ईरान में चावल का एक्सपोर्ट बढ़ा है। इस साल ईरान में करीब 6 लाख मीट्रिक टन एक्सपोर्ट हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.5 लाख टन ज्यादा है। इसके अलावा शादी के सीजन में घरेलू बाजार में मांग बढ़ी है, और इसके चलते भी चावल के दाम बढ़े हैं।
 

Advertising