तेल की बढ़ती कीमतें बड़ी चुनौती, सरकार अभी नहीं वापस लेगी आर्थिक प्रोत्साहन पैकेजः वित्त मंत्री

Monday, Oct 18, 2021 - 01:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत को अर्थव्यवस्था को समर्थन के लिए दिए गए प्रोत्साहन को वापस लेने की कोई जल्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि देश ग्रोथ के रास्ते पर बरकरार रहे। न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में सीतारमण ने बताया कि बढ़ती तेल की कीमतें एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरकर सामने आ रही हैं और अनिश्चित्ता से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना पर कुछ असर हो सकता है।

बढ़ती कीमतों पर हमारी नजर
सीतारमण ने कहा कि जिस चुनौती का वे सामना कर रही हैं और जिस पर मंत्रालय में भी टीम नजर बनाई हुई है, वह इस बात पर हैं कि तेल की कीमतें बड़ी ऊंचाई पर जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह अनिश्चित्ता उनके लिए बड़ी चीज है, जिस पर अभी भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता और वे इस बात को नहीं जानती हैं कि दूसरी महत्वपूर्ण चीजों में से कितना डायवर्ट करने की जरूरत है।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने सार्वजनिक खर्च की एक निश्चित राशि को इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए पहले ही आवंटित किया जा चुका है, जिससे अर्थव्यवस्था को सपोर्ट दिया जा सके।

ग्रोथ में ईंधन की बढ़ती कीमतें बन सकती है परेशानी 
भारतीय रिजर्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को उम्मीद है कि भारत इस वित्त वर्ष में 9.5% दर से ग्रोथ करेगा लेकिन ईंधन की बढ़ती कीमतें और कोयले की कमी एक बड़ी परेशानी बन सकती है।

jyoti choudhary

Advertising