अमेरिकी बाजार में बढ़त, टेस्ला के शेयर 5% गिरे

Tuesday, Oct 31, 2023 - 12:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः तीन दिनों तक लगातार गोते लगाने के बाद अमेरिकी बाजार सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 511 अंक (1.58%) चढ़कर बंद हुआ, जो कि 2 जून के बाद सबसे बढ़िया सेशन रहा। S&P 500 1.2 फीसदी उछलकर 4,166.82 पर बंद हुआ, जो कि अगस्त के बाद से इसका सबसे शानदार परफॉर्मेंस है। नैस्डेक भी 147 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। 

अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बावजूद एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों मे सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि इसके बैटरी पार्टनर पैनासोनिक ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक बार फिर घटती डिमांड की आशंका जताई।

अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड पिछले हफ्ते 5% चली गई थी, बीच में ये 4.8% तक फिसली लेकिन एक बार फिर इसमें तेजी है और ये 4.9% पर आ गई है।

jyoti choudhary

Advertising