मांग बढनें से उड़द, मूंग में उछाल

Thursday, Nov 17, 2016 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: फुटकर मांग बढ़ने से थोक दलहन और दाल बाजार में आज उड़द और मूंग में 200 रुपए कविंटल तक की तेजी दर्ज की गई। सीमित कारोबार के दौरान अन्य जिन्सों के भाव मामूली उतार चढाव के बाद पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार फुटकर मांग बढ़ने से थोक बाजार में उड़द और मूंग में तेजी आई।

सरकार द्वारा 500 रुपए और 1000 रुपए मौजूदा नोटो के चलन से बाहर किए जाने के बीच नगदी की कमी से फुटकर और थोक मांग में कमी आई। उड़द और दाल छिलका स्थानीय के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 7200 से 8200 रुपए और 7500 से 7600 रुपए कविंटल बंद हुए। मूंग और दाल छिलका स्थानीय के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 5200 से 5700 रुपए और 5700 से 5900 रुपए कविंटल बंद हुए। 


 

Advertising