मांग बढऩे से चावल बासमती कीमतों में तेजी जारी

Sunday, Oct 01, 2017 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्लीः छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थोक अनाज बाजार में स्टॉकिस्टों और चावल मिलों की मांग बढऩे के कारण पिछले सप्ताह भी चावल बासमती की कीमतों में तेजी जारी रही, हालांकि उपभोक्ता उद्योगों के लिवाली समर्थन के अभाव में बाजरा और मक्का की कीमतों में गिरावट आई।दशहरा के कारण शनिवार को बाजार बंद रहे।  बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आर्पूति में गिरावट के कारण सीमित स्टॉक के मुकाबले स्टॉकिस्टों और चावल मिलों की मांग में आई तेजी के कारण मुख्यत: बासमती चावल की कीमतों में तेजी आई।

राष्ट्रीय राजधानी में चावल बासमती कॉमन और चावल बासमती पूसा1121 किस्म की कीमत तेजी के साथ क्रमश: 7,000- 7,100 रुपए और 5,700-5,800 रुपए प्रति क्विन्टल हो गई। ये पिछले सप्ताहांत क्रमश: 6,800 -6,900 रुपये और 5,600-5,650 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई थीं। दूसरी ओर बाजरा और मक्का की कीमतें 10 -10 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 1,170-1,175 रुपए और 1,270- 1,275 रुपए प्रति किंव्टल पर बंद हुईं। हालांकि जौ की कीमत पांच रुपए की तेजी के साथ 1,435-1,445 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

Advertising