रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बनाया रिकॉर्ड, TCS को पछाड़कर फिर बनी देश नंबर 1 कंपनी

Wednesday, Apr 01, 2020 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पछाड़कर एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। मंगलवार को बीएसई के बंद होने पर आरआईएल का एमकैप 7,05,211.81 करोड़ रुपए रहा, जबकि टीसीएस का एमकैप 6,84,078.49 करोड़ रुपए रहा। इस तरह आरआईएल का एमकैप टीसीएस से 21,133.32 करोड़ रुपए अधिक हो गया है।

आरआईएल का शेयर मंगलवार को 7.76% की तेजी के साथ 1,112.45 रुपए पर रहा, जबकि टीसीएस का शेयर महज 2.64% उछलकर 1,823.05 रुपए पर रहा। बीते 27 मार्च को आरआईएल को पछाड़कर टीसीएस बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी।
 
दोनों कंपनियां आरआईएल तथा टीसीएस पहले भी बाजार पूंजीकरण के आधार पर एक दूसरे को पछाड़ती रही हैं। ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुवाई में शेयर बाजार मंगलवार को मजबूत हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 प्रतिशत मजबूत होकर 8,597.75 अंक पर बंद हुआ।

jyoti choudhary

Advertising