धान का 6, दलहन का 23 प्रतिशत रकबा बढ़ा

Saturday, Jul 08, 2017 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्लीः चालू खरीफ सत्र में अभी तक धान बुआई का रकबा पिछले साल इसी समय की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 80 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि दलहनों की बुआई का रकबा 23 प्रतिशत बढ़कर 44.11 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा है। खरीफ की बुआई दक्षिण पश्चिम मॉनसून के साथ शुरू होती है और जुलाई से गति पकड़ती है। इस सत्र में मुख्यत: धान, तुअर, मूंग, उड़द, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज और कपास की खेती हैं। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि राज्यों से प्राप्त खबरों के अनुसार सात जुलाई 2017 की स्थिति के अनुसार बुआई का कुल रकबा 404.27 लाख हेक्टेयर था। 

- पिछले वर्ष इसी अवधि में रकबा 371.39 लाख हेक्टेयर था। चालू खरीफ सत्र में धान की बुआई अभी तक 79.81 लाख हेक्टेयर में की गई है जो पिछले वर्ष अब तक 75.28 लाख हेक्टेयर में थी। 
- दलहनों का रकबा पिछले वर्ष इसी अवधि के 35.88 लाख हेक्टेयर के मुकाबले बढ़कर इस बार 44.11 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है। 
- मोटे अनाजों की बुआई का रकबा बढ़कर 80.78 लाख हेक्टेयर ( पिछले साल 70.11 लाख हेक्टेयर) है। तिलहनों की बुआई का रकबा एक साल पहले इसी अवधि के 69.74 लाख हेक्टेयर से बढ़कर अब 72.87   लाख हेक्टेयर तक हो गया है।

- गन्ने की बुआई 47.93 लाख हेक्टेयर में की गई है जो पिछले साल की समान अवधि में 45.22 लाख हेक्टेयर में की गई थी। 
- कपास खेती का रकबा बढ़कर 71.82 लाख हेक्टेयर हो गया है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 67.89 लाख हेक्टेयर था। 
- पटसन का रकबा एक साल पहले के 7.27 लाख हेक्टेयर से घटकर अबकी बार 6.95 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। 

Advertising