RFL: धोखाधड़ी मामले में फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह को ED ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के कोष में हेरफेर करने के आरोप में गुरुवार को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक मलविंदर सिंह और रेलीगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुनील गोधवानी को गिरफ्तार किया। मामले से जुड़े वकील ने बताया कि ईडी ने तिहाड़ जेल में ही दोनों को अपनी हिरासत में लिया।

दिल्ली पुलिस ने कथित घोटाले में मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार किया था। सिंह और गोधवानी को जेल के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा जहां पर ईडी हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग करेगा। ईडी ने बताया कि दोनों पर धनशोधन का आरोप है जो धनशोधन निरोधक कानून की धारा तीन और चार के तहत संज्ञेय अपराध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News