GST के बाद राज्यों का राजस्व अनुमान में 36 हजार करोड़ रुपए की कमीः मित्रा

Saturday, Dec 16, 2017 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के क्रियान्वयन के पहले चार महीनों के दौरान राज्यों का राजस्व संग्रहन अनुमान से 36 हजार करोड़ रुपए कम रहा है। मित्रा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि अनुमान लगाया गया था कि राज्यों का राजस्व संग्रह 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,72,000 करोड़ रुपए होगा पर इस दौरान संग्रह 1,36,000 करोड़ रुपए ही हुआ है।

उनके अनुसार, राजस्व में कमी का मुख्य कारण सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम श्रेणी के उपक्रमों के बड़े हिस्से की जी.एस.टी.एन. पोर्टल में पंजीकृत होने में रही अक्षमता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण उनमें से अधिकांश पुराने तरीके पर लौट गए।’’ उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह केंद्र से क्षतिपूर्ति बढ़ाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि मित्रा जी.एस.टी. परिषद के सदस्य हैं।       

Advertising