नवंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री एक प्रतिशत बढ़ी: फाडा

Wednesday, Dec 11, 2019 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री नवंबर महीने में एक प्रतिशत बढ़कर 2,57,271 इकाई पर पहुंच गई। इसके मुकाबले नवंबर 2018 में 2,55,535 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

फाडा ने कहा नवंबर 2019 में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 17,05,495 इकाई रही। नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 16,60,082 वाहन था। हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत गिरकर 77,394 इकाई रही, जो एक साल पहले नवंबर महीने में 84,040 इकाई पर थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 65,348 इकाई रही। 

समीक्षाधीन महीने में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 21,05,508 इकाई रही। एक साल पहले नवंबर महीने में यह आंकड़ा 20,54,296 इकाई था। फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि मानूसन सत्र के समाप्त होने के बाद अब कृषि उपज बाजारों में आना शुरू हो गई है। जिसने अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री बढ़ाने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार की ओर से किए सकारात्मक उपायों ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। 
 

jyoti choudhary

Advertising