यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी माह में 5% गिरी: फाडा

Friday, Feb 21, 2020 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में इस साल जनवरी माह में 4.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ऑटोमोबाइल डीलर्स बॉडी फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान कुल 2,90,879 यूनिट वाहन बिके हैं। पिछले साल जनवरी में 3,04,929 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो इस साल जनवरी माह में बिक्री 8.82 प्रतिशत गिरकर 12,67,366 यूनिट रह गई। वहीं इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री 6.89 प्रतिशत गिरकर 82,187 यूनिट रह गई, जो जनवरी 2019 में 88,271 यूनिट थी, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल की 58,178 यूनिट के मुकाबले 9.17 प्रतिशत गिरकर 63,514 यूनिट रह गई। जनवरी 2020 में कुल वाहनों की बिक्री 7.17 प्रतिशत गिरकर 17,50,117 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी दौरान 18,85,253 यूनिट थी।

फाडा के अध्यक्ष अशीष हंसराज काले ने कहा कि वाहन बिक्री में तिपहिया समेत कमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट की इस वजह से भी है क्योंकि ग्राहक फैसला नहीं ले पा रहा है कि उसे बी.एस.-6 वाहन लेना बेहतर होगा या फिर बी.एस.-4। काले की मानें तो वाहन बिक्री में मंदी की वजह आर्थिक सुस्ती के साथ ही बी.एस.-6 उत्सर्जन मानक भी हैं। उन्होंने कहा कि बजट 2020 के बावजूद आर्थिक सुस्ती का दौर जारी है। काले के मुताबिक सरकार की ओर से उठाए गए कदम का असर लंबे वक्त में दिखेगा।
 

jyoti choudhary

Advertising