खुदरा महंगाई 2-6 फीसदी की सीमा में ही रहेगी: BofAML

Monday, Aug 21, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः आने वाले महीनों में खुदरा महंगाई रिजर्व बैंक की तय सीमा 2-6 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है तथा इसके आधार पर दिसंबर में नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की भी संभावना है। बाजार सलाह तथा वैश्विक वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर वस्तुओं के भाव में गिरावट के बीच अच्छी बारिश, वृद्धि तथा आयात अपेक्षाकृत सस्ता रहने से मंहगाई का दबाव नियंत्रित रहने की संभावना है।

फर्म ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि रिजर्व बैंक अक्टूबर में होने वाली नीतिगत समीक्षा बैठक में ब्याज दर स्थिर रखने के बाद छह दिसंबर की उससे अगली बैठक में इसे प्रतिशत 0.25 अंक घटा सकता है। बोफा-एमएल ने उम्मीद जताई है कि 2018 के पहले छह महीनों में महंगाई औसतन 4.5 फीसदी रहेगी तथा मार्च तक सामान्य हो कर 4.7 प्रतिशत के स्तर पर रहेगी। उसने कहा, महंगाई के रिजर्व बैंक की तय सीमा 2-6 प्रतिशत के बीच ही रहने की उम्मीद है। हम इसीलिए उम्मीद करते हैं कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति छह दिसंबर को नीतिगत दर प्रतिशत 0.25 अंक घटाएगी। 

Advertising