जुलाई में रिटेल मंहगाई दर बढ़कर 2.36%

Tuesday, Aug 15, 2017 - 08:58 AM (IST)

नई दिल्लीः जुलाई में रिटेल मंहगाई दर में बढ़त देखने को मिली है। जुलाई में रिेटेल महंगाई दर जून के मुकाबले 1.54 फीसदी से बढ़कर 2.36 फीसदी रही है। जुलाई में रिटेल मंहगाई दर के 2 फीसदी रहने का अनुमान था। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में कोर मंहगाई दर 3.8 फीसदी से बढ़कर 3.9 फीसदी हो गई है। जून रिटेल मंहगाई 1.54 फीसदी से संशोधित होकर 1.46 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर जुलाई में खाद्य महंगाई दर -2.12 फीसदी से बढ़कर -0.29 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में शहरी इलाकों की महंगाई दर 1.41 फीसदी से बढ़कर 2.17 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में ग्रामीण इलाकों की महंगाई दर 1.59 फीसदी से बढ़कर 2.41 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर जुलाई में दालों की महंगाई दर -21.92 फीसदी से घटकर 24.75 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर -16.53 फीसदी के मुकाबले 3.57 फीसदी रही है।

Advertising