खुदरा महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर! जुलाई में घटकर रही 6.71%

Friday, Aug 12, 2022 - 05:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः महंगाई के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। सांख्यिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.71 प्रतिशत पर आ गई है। महंगाई का यह आंकड़ा मार्च के बाद सबसे कम है। हालांकि महंगाई का स्तर घटने के बावजूद लगातार सातवें महीने भारतीय रिजर्व बैंक की लक्ष्य सीमा की ऊपरी लिमिट 6 प्रतिशत से अधिक है। 

जून में मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने 7 फीसदी से ऊपर रही, जो एक साल पहले 7.01 फीसदी थी। पिछले महीने, खाद्य कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। खाने-पीने के सामान की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में करीब 50 फीसदी की हिस्सेदारी है लेकिन ईंधन की कीमतों में जारी दबाव ने महंगाई को हवा देने का काम किया है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटे तेल के दाम 

महंगाई की दर घटने में वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में कटौती का हाथ रहा है। तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का बेंचमार्क, ब्रेंट क्रूड, महीने के लिए लगभग 9 प्रतिशत टूटा है। यूक्रेन संकट के बाद से क्रूड पहली बार 100 डॉलर के नीचे आया है। इसके अलावा आयात शुल्क को कम करने के लिए सरकारी हस्तक्षेप और गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध से भी महंगाई को काबू करने में मदद मिली।
  

 

jyoti choudhary

Advertising