मार्केट बंद होने के बाद महंगाई पर आई बड़ी खबर, इतने प्रतिशत बढ़ी Retail inflation
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 04:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार बंद होने के बाद महंगाई को लेकर खबर आई। आज जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में महंगाई बढ़ी है। भारत की रिटेल महंगाई अगस्त महीने में हल्की बढ़ोतरी के साथ 2.07% पर पहुंच गई है। जुलाई में यह दर 1.6% थी। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़त से यह इजाफा हुआ है। हालांकि, अभी यह दर भारतीय रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य 4 फीसदी से काफी नीचे है, जिससे फिलहाल गंभीर चिंता की स्थिति नहीं मानी जा रही।
खाद्य पदार्थ और अन्य कारण
खुदरा महंगाई में आई मामूली बढ़त का मुख्य कारण खाद्य पदार्थों और जरूरी सामानों की कीमतों में उतार-चढ़ाव माना जा रहा है। बरसात के मौसम में सब्जियों और अनाज की आपूर्ति प्रभावित होने से दाम बढ़े, जबकि ऊर्जा और ईंधन की कीमतों ने भी महंगाई को ऊपर धकेला। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आने वाले महीनों में सप्लाई चेन सामान्य हो गई, तो महंगाई दर में स्थिरता लौट सकती है।
उपभोक्ताओं और सरकार पर असर
खुदरा महंगाई बढ़ने का सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ता है जहां खाने-पीने की चीजें महंगी होती हैं, वहीं रोजमर्रा की जरूरतों का खर्च भी बढ़ता है। हालांकि, सरकार और रिजर्व बैंक के लिए राहत की बात यह है कि मुद्रास्फीति अभी भी नियंत्रण सीमा से नीचे है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि यह दर धीरे-धीरे भी बढ़े, तो आने वाले समय में मौद्रिक नीतियों (Monetary Policies) पर असर डाल सकती है।