औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 3.67% हुई

Friday, Jan 29, 2021 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के चलते औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2020 में घटकर 3.67 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 9.6 प्रतिशत थी। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) पर आधारित महंगाई दर नवंबर 2020 में 5.27 प्रतिशत थी, जिसके आधार पर खुदरा मुद्रास्फीति का मूल्यांकन किया जाता है। 

आद्यौगिक श्रमिकों के लिए खाद्य मुद्रास्फीति 2.89 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने 7.48 प्रतिशत और इससे एक साल पहले की समान अवधि में 12.22 प्रतिशत थी। अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू में दिसंबर के दौरान 1.1 प्रतिशत की कमी हुई, और यह 118.8 पर रहा। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि दिसंबर में मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की वजह से हुई और इससे श्रमिक वर्ग से संबंधित परिवारों की खरीद क्षमता बढ़ेगी।

jyoti choudhary

Advertising