कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए दिसंबर में कम हुई खुदरा मुद्रास्फीति

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई) नवंबर 2024 में क्रमशः 5.35 प्रतिशत और 5.47 प्रतिशत से दिसंबर में घटकर 5.01 प्रतिशत और 5.05 प्रतिशत हो गई। श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कृषि मजदूरों (CPI-AL) और ग्रामीण मजदूरों (CPI-RL) के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स दिसंबर 2024 के लिए क्रमशः 1,320 और 1,331 अंक पर अपरिवर्तित रहा। बयान के अनुसार, नवंबर 2024 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1320 अंक और 1331 अंक थे।

दिसंबर 2024 के लिए सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित साल-दर-साल मुद्रास्फीति दर क्रमशः 5.01 प्रतिशत और 5.05 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि दिसंबर 2023 में यह 7.71 प्रतिशत और 7.46 प्रतिशत थी।

नवंबर 2024 के लिए संबंधित आंकड़े सीपीआई-एएल के लिए 5.35 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल के लिए 5.47 प्रतिशत थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News