रिटेल महंगाई घटी, जनवरी में घटकर 3.17%

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2017 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्लीः रिटेल महंगाई दर में और कमी देखने को मिली है। जनवरी में रिटेल महंगाई दर यानी सीपीआई घटकर 3.17 फीसदी पर आ गई है। दिसंबर 2016 में रिटेल महंगाई दर 3.41 फीसदी पर थी। वहीं, जनवरी में कोर रिटेल महंगाई दर 5.08 फीसदी पर रही है।

खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में भी कमी आई है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 1.37 फीसदी से घटकर 0.53 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर -14.59 फीसदी के मुकाबले -15.62 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में फ्यूल, लाइट की महंगाई दर 3.77 फीसदी से घटकर 3.42 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर जनवरी में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर 4.88 फीसदी से घटकर 4.71 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में अनाजों और उत्पादों की महंगाई दर 5.25 फीसदी से मामूली घटकर 5.23 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर दालों की महंगाई दर -1.57 फीसदी के मुकाबले -6.62 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर जनवरी में दूध और उत्पादों की महंगाई दर 4.40 फीसदी से घटकर 4.23 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में चीनी और मिठाईयों की महंगाई दर 21.06 फीसदी से घटकर 18.69 फीसदी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News