महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत, नवंबर में घटी रिटेल महंगाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 04:29 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, देश की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में गिरावट दर्ज की गई है। 12 दिसंबर को जारी डेटा के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी की वजह से नवंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 5.48 फीसदी पर आ गई। पिछले महीने यानि कि अक्टूबर 2024 में यह 6.21 फीसदी पर थी।
CPI से तय होती है महंगाई
एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं। इससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI करता है। हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, CPI उसी को मापता है।
कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मेन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 300 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।