रिटेल महंगाई दर में और कमी, जून में घटकर हुई 1.54%

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्लीः  रिटेल महंगाई दर में और कमी आई है। जून में रिेटेल महंगाई दर यानि सी.पी.आई. घटकर 1.54 फीसदी रही है वहीं, मई में रिटेल महंगाई दर 2.18 फीसदी रही थी। महीने दर महीने आधार पर जून में कोर महंगाई दर 4.2 फीसदी से घटकर 3.8 फीसदी रही है।

- महीने दर महीने आधार पर जून में शहरी इलाकों की महंगाई दर 2.13 फीसदी से घटकर 1.41 फीसदी रही है। 
- ग्रामीण इलाकों की महंगाई दर 2.3 फीसदी से घटकर 1.59 फीसदी रही है।  खाद्य महंगाई दर -1.05 फीसदी के मुकाबले -1.17 फीसदी रही है। सब्जियों की महंगाई दर -13.44 फीसदी के मुकाबले -16.53 औरफलों की महंगाई दर 1.4 फीसदी से बढ़कर 1.98 फीसदी रही है।
- महीने दर महीने आधार पर जून में ईंधन एवं बिजली की महंगाई दर 5.46 फीसदी से घटकर 4.54 फीसदी रही है। 
- कपड़ों एवं जूतों की महंगाई दर 4.41 फीसदी से घटकर 4.17 फीसदी रही है। अनाजों की महंगाई दर 4.81 फीसदी से घटकर 4.39 फीसदी रही है। 
- दूग्ध उत्पादों की महंगाई दर 4.56 फीसदी से घटकर 4.15 फीसदी रही है। दालों की महंगाई दर -19.45 फीसदी के मुकाबले -21.92 फीसदी रही है। 
- चीनी की महंगाई दर 9.84 फीसदी से घटकर 8.74 फीसदी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News