रिजर्व बैंक, सेबी निदेशक मंडल के साथ की जेटली ने की बैठक, कई मुद्धों पर हुई चर्चा

Saturday, Feb 10, 2018 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई और शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी के बोर्ड मेंबर के साथ बैठक की जिसमें फाइनेंशियल सेक्टर रिफॉर्म के लिए बजट के लिए किए गए एलानों पर चर्चा हुई। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि अगले साल वित्तीय घाटा काबू में रहेगा साथ ही उन्होंने एनपीए से जूझ रहे बैंकों की हालत भी सुधरने की उम्मीद जताई है। आरबीआई के साथ हुई बैठक में वित्त मंत्री ने एमएसपी बढ़ाने के प्रस्तावों पर भी चर्चा की।


वहीं, शेयर बाजार में पिछले कुछ वक्त में करेक्शन आया है लेकिन उससे पहले जबरदस्त रैली देखने को मिली थी। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि शेयरों की तेजी पर आरबीआई और सेबी की नजर है। आरबीआई बोर्ड के साथ बैठक से पहले वित्त मंत्री ने सेबी बोर्ड से भी मुलाकात की। बैठक के बाद सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा है कि ग्लोबल मार्केट में चल रही उथल-पुथल की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सेबी का रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 

Advertising