रिजर्व बैंक ने 7 अप्रैल से ऋण व मुद्रा बाजार के कारोबारी घंटे घटाए, प्रक्रिया 17 अप्रैल तक जारी

Saturday, Apr 04, 2020 - 02:41 PM (IST)

मुंबई: कोरोना वायरस के वजह से देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) को देखते हुए रिजर्व बैंक ने मंगलवार से रिण और मुद्रा बाजार के कारोबारी घंटे कम करने का निर्णय किया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर कहा कि सात से 17 अप्रैल 2020 तक इन बदले हुए कारोबारी घंटो में काम होगा। नयी व्यवस्था के अनुसार बाजार सुबह नौ बजे के बजाय 10 बजे खुलेगा, वहीं बंद होने का समय दो बजे कर दिया गया है।

सर्कुलर के मुताबिक केन्द्र सरकार की प्रतिभूतियों, राज्यों के विकास रिण और ट्रेजरी बिलों सहित सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा विनिमय, रुपये और फॉरेक्स डेरिवेटिव बाजार इत्यादि सभी श्रेणियों के लिये भी कारोबार का समय नौ से पांच के बजाय बदलकर दस से दो बजे कर दिया गया है।

देशभर में लॉकडाउन की वजह से इन बाजारों के कर्मचारियों, सूचना प्रौद्योगिकी संसाधनों के साथ ही दफ्तर पहुंचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, ग्राहकों के लिये आरटीजीएस, नेफ्ट, ई-कुबेर और अन्य खुदरा भुगतान प्रणालियां जैसी अन्य नियमित बैंकिंग सेवायें पहले की ही तरह बढ़े समय में उपलब्ध रहेंगी।

 

PTI News Agency

Advertising