राव सच्चे सुधारक थे: रंगराजन

Friday, Oct 14, 2016 - 04:35 PM (IST)

हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने कहा है कि दिवंगत प्रधानमंत्री पी वी नरसिंहा राव एक सच्चे सुधारक थे और उनके द्वारा किए गए सुधारों की वजह से देश आगे के वर्षाें में शानदार वृद्धि दर्ज कर सका। पूर्व पत्रकार संजय बारू की पुस्तक ‘‘1991: हाउ पी वी नरसिंहा राव मेड हिस्टरी’ का कल रात विमोचन करते हुए रंजराजन ने कहा कि राव के कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सुधारों को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन उन्हें इसके लिए पूरी तरह श्रेय नहीं मिल सका।’’   

रंगराजन ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि राव सुधारक थे। मैं यह कह सकता हूं क्योंकि उस समय मैं योजना आयोग का सदस्य था। मुझे पूरा विश्वास है कि सुधारों के पीछे राव पूरी तरह थे। उन्होंने सुधारों को इस तरीके से आगे बढ़ाया जिसे उन्हें उनकी पार्टी में भी स्वीकार किया जाए, क्योंकि कांग्रेस में कई लोग एेसे थे जो उस समय हो रही चीजों से सहमत नहीं थे।’’  

Advertising