ट्रेनों की तर्ज पर प्लेन में भी रिजर्वेशन

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया के बारे में एक खबर आई है, जिसमें बताया गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की विमान कंपनी एयर इंडिया ने ट्रेनों की तर्ज पर प्लेन में भी रिजर्वेशन की शुरुआत की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसकी सभी डोमेस्टिक लाइट्स में 6 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। यह सिस्टम 18 जनवरी, 2018 से लागू होगा। बताया जा रहा है कि यह इस तरह का पहला ऑफर है। इससे पहले किसी भी विमान कंपनी ने यात्रियों को इस तरह का तोहफा नहीं दिया है। वहीं इस फैसले के बारे में कंपनी कि तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

एयर इंडिया भरेगी स्टॉकहोम, लॉस एंजिलिस, नैरोबी के लिए उड़ान
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने बताया, ‘‘7 जुलाई से कंपनी वाशिंगटन के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी जो अमरीका के लिए 5वीं बिना विराम वाली उड़ान होगी। इससे पहले वह न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो और सान फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर चुकी है। इसके बाद एयर इंडिया 1 सितंबर को लॉस एंजिलिस और बाद में डलास के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। घाटे से उबरने और बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए मशक्कत कर रही एयर इंडिया इस साल 15 अगस्त से स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। लोहानी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि इसके अलावा कंपनी इस साल केन्या में नैरोबी और इस्राइल में तेल-अवीव के लिए भी उड़ान सेवा शुरू करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News