Repco Home: ब्याज दरों में कमी से होगा फायदा

Thursday, Jan 05, 2017 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्लीः हाल ही में ब्याज दरों में हुई कटौती से बैंकों से ज्यादा उधारी करने वाली एनबीएफसी कंपनियों को फायदा होगा, इन कंपनियों के कॉस्ट ऑफ फंड में कमी होगी।

रेप्को होम के ईडी वी रघु ने कहा कि कंपनी के कुल कर्ज राशि में से शायद 69 फीसदी कर्ज बैंक से है। कंपनी की करीबन 21 बैंकों से उधारी है और इसमें से कम से कम 7-8 बैंकों ने उनकी एमसीएलआर दर घटाई है। आगे और कौन-कौन सी बैंक दरें घटाती हैं ये सब देखने के बाद पता चलेगा कि कंपनी का इन्क्रिमेंटल कॉस्ट ऑफ फंड और कितना कम हो सकता है।

वी रघु का कहना है कि कंपनी स्प्रेड्स को 2.9-3 फीसदी के आसपास बरकरार रखने की कोशिश करेगी और नेट इंटरेस्ट मार्जिन को 4 फीसदी के ऊपर रखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 12 लाख रुपए से कम के लोन के लिए जो ब्याज में छूट का ऐलान किया है उससे कंपनी के ब्याज दरों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Advertising